संभागायुक्त श्री ओझा ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा
वीसी के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स से चर्चा की
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज सोमवार को उज्जैन संभाग के सभी जिलों के राजस्व कार्यों की एकसाथ समीक्षा की। उन्होंने एनआईसी वीसी कक्ष उज्जैन से वीसी के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स से उनके जिलों में राजस्व कार्यों की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, सभी एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त द्वारा राजस्व के विभिन्न कार्यों सीमांकन, बंटवारा, डायवर्शन, बी-1 का वाचन, खसरा खतौनी की नकलें प्रदाय, राजस्व शिविरों का आयोजन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जिलेवार समीक्षा की। संभागायुक्त द्वारा यह समीक्षा भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के परिप्रेक्ष्य में की गई।