कलेक्टर कार्यालय के 05 वाहन नीलाम होंगे
उज्जैन । कलेक्टर कार्यालय के पांच वाहन, जिनमें तीन जीप, एक टाटा सूमो व एक एस्टीम गाड़ी शामिल है, नीलाम किये जा रहे हैं। उक्त वाहनों का अवलोकन देवास रोड के सर्किट पर किया जा सकता है। इच्छुक खरीददार अपनी निविदाएं 27 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी, जिसमें आफसेट प्राइज एवं अन्य जानकारी शामिल है, कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा से प्राप्त की जा सकती है।