top header advertisement
Home - उज्जैन << आबकारी विभाग ने 11 ब्रेथ एनेलाइजर भेंट किये

आबकारी विभाग ने 11 ब्रेथ एनेलाइजर भेंट किये


 

      उज्जैन । आबकारी विभाग द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये पुलिस को 11 ब्रेथ एनेलाइजर भेंट किये गये। उक्त एनेलाइजर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने विभिन्न उप पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को भेंट किये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, श्री मनीष खत्री, श्री नीरज पाण्डेय, श्री सुरेन्द्रपालसिंह राठौर एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा नशे में गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 290 प्रकरण बनाकर इन वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भेजे गये हैं। कलेक्टर ने इस मामले में आरटीओ को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

फोटो केप्शन- पुलिस अधिकारियों को ब्रेथ एनेलाइजर भेंट करते हुए कलेक्टर।

Leave a reply