स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत सफाई की और दूसरों को सन्देश दिया
उज्जैन । स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पर्यटन विकास निगम की होटल शिप्रा रेसीडेंसी, होटल उज्जयिनी के समस्त स्टाफ और वार्ड-36 की पार्षद श्रीमती दुर्गा चौधरी ने रेलवे स्टेशन के आसपास एवं लोटि स्कूल के फुटपाथ की साफ-सफाई कर आम लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने का सन्देश दिया। इस दौरान माधव नगर के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य श्री भरत व्यास एवं स्कूल के लगभग 60 बच्चों ने भी साफ-सफाई में सहयोग दिया। शिप्रा होटल के वरिष्ठ प्रबंधक श्री अजय शर्मा ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी सफाई करने तथा गन्दगी न करने का सन्देश दें।