भावांतर भुगतान योजना में कृषकों का नि:शुल्क पंजीयन 11 अक्टूबर तक होगा
उज्जैन । भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत खरीफ 2017 के लिए आठ फसलों सोयाबीन, मूगंफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उडद, तुअर के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। योजनांतर्गत कृषकों का पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन 11 अक्टूबर 2017 तक किया जाएगा। किसान पंजीयन पश्चात अपने पंजीयन की कम्प्युटराईज्ड रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।
राज्य शासन के द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने के लिए पायलट आधार पर खरीफ 2017 के लिए किसान द्वारा अधिसूचित फसल कृषि उपज मंडी समिति के प्रागंण में विक्रय किए जाने पर विहित प्रक्रिया अपनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मंडियों की मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि को ‘‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ अंतर्गत किसान के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। पंजीयन हेतु किसान स्वयं का आधार कार्ड, समग्र आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक आदि की फोटो कापी, मोबाईल नंबर अनिवार्यतः साथ में लेकर जायें।