top header advertisement
Home - उज्जैन << न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न


 

      उज्जैन । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के अध्यक्ष श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार 23 सितम्बर को मक्सी रोड स्थित छोटी मायापुरी में मनरेगा, नालसा-नशामुक्ति योजना, नालसा-गरीबी उन्मूलन के लिये नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा ने विधिक योजनाओं तथा अधिनियमों के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी से अवगत कराया। पैनल अधिवक्ता श्री संतोष मालवीय ने उपस्थित आमजन को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह तथा मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

      शिविर में युग निर्माण शिक्षण समिति गैर-सामाजिक संस्था के श्री सत्यनारायण नाटानी और समग्र चेतना समिति के श्री श्रीकान्त शिन्दे ने अपनी-अपनी संस्थाओं में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर भालेराव ने किया और आभार श्री आशीष नाटानी ने प्रकट किया।

Leave a reply