सितम्बर माह में जिले के 16 कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं, समारोहपूर्वक विदाई दी गई
उज्जैन । सितम्बर माह में उज्जैन जिले से 16 कर्मचारी सेवा निवृत्त होंगे। इन सभी कर्मचारियों को आज सोमवार को आभार कार्यक्रम के तहत मेला कार्यालय में समारोहपूर्वक विदाई दी गई एवं सेवा निवृत्ति पर दिये जाने वाले स्वत्वों के सम्बन्ध में स्वीकृति पत्र सौंपे गये। आभार कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे एवं संभागीय पेंशन अधिकारी व संयुक्त संचालक कोष लेखा श्री जेएस भदौरिया ने सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं अन्न के पैकेट भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे ने कहा कि लम्बा समय सेवा में व्यतीत करने के बाद आज सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों का अधिकतम समय शासकीय कार्यालयों में बीता है। वे अपने परिवार को बहुत ही कम समय दे पाये हैं। सेवा निवृत्ति के बाद अब समय है कि वे अधिक से अधिक समय अपने परिवार के साथ बितायें। सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी खुद के लिये जियें एवं सदैव प्रसन्न रहें। श्री कुर्रे ने कहा कि सभी की सेवाएं निश्चित रूप से लम्बे समय तक याद की जायेंगी। उन्होंने विदा हो रहे कर्मचारियों के दीर्घ जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में आभार संयुक्त संचालक कोष लेखा श्री जेएस भदौरिया ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया।
सितम्बर माह में सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारी हैं- शिक्षा विभाग से श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती दुर्गा वासवानी, श्रीमती श्रीकान्ता शर्मा, श्री कैलाशचन्द्र उदीवाल व श्री मांगीलाल परमार, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती मोहन कुमारी कुंडलवाल, श्री गोपालकृष्ण नामदेव, श्रीमती प्रेरणा कुलकर्णी, श्री नन्दूलाल मालवीय, श्री प्रेमनारायण कुशवाह, पीएचई से श्री हुकमचन्द परमार, लोक निर्माण विभाग से श्री मेहरबान खान, श्रीमती विमला भटनागर, मत्स्य विभाग से श्रीमती हीराबाई उईके, जनपद पंचायत तराना से श्री दिनेश कुमार पाटिल तथा सामाजिक न्याय विभाग से श्रीमती मोना नथानियाल।
फोटो केप्शन- सेवा निवृत्त कर्मचारी का सम्मान करते हुए अपर कलेक्टर श्री कुर्रे।