अक्टूबर माह में किसान सम्मेलन के साथ-साथ लोक कल्याण शिविर आयोजित होंगे, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कृषि विभाग को निर्देश दिये हैं कि अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से जिले में किसान सम्मेलन आयोजित करने की तिथियां निर्धारित की जायें। इन किसान सम्मेलनों के साथ-साथ वृहद लोक कल्याण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अपने विभाग की जानकारी सहित इन शिविरों में मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं। लोक कल्याण शिविरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं मौके पर ही शिकायतों का निराकरण होगा। टीएल बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, अतिरिक्त कलेक्टर श्री आशीष सागवान, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा ली जाने वाली खरीफ की समीक्षा एवं रबी की प्लानिंग की बैठक की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि कम पानी की फसलों हेतु सामान्य किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हैं, किन्तु अनुदान पर उपलब्ध मिनीकिट कम संख्या में प्राप्त हुए हैं। कम पानी की फसलों के लिये चना, मसूर, अलसी एवं गेहूं की कुछ उपज का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गंभीर नदी कैचमेंट क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए कम पानी की फसलें लगवाई जा रही हैं। कलेक्टर ने कम पानी की फसलें बोने के लिये किसानों को आवश्यक मात्रा में कृषि आदान उपलब्ध करवाने एवं प्रचार-प्रसार के लिये पेम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्ष 2017 में कुल एक लाख 74 हजार 715 कृषकों का फसल बीमा किया गया था। इनमें से एक लाख 55 हजार ऋणी कृषक थे एवं अऋणी कृषकों की संख्या 19 हजार 565 थी। जिले में कुल बीमित रकबा 430043 हेक्टेयर था। इसी तरह रबी फसल में भी किसानों का बीमा कराया जा रहा है। कलेक्टर ने खरीफ फसल के दावों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि जिले में कुल ढाई हजार फसल कटाई प्रयोग किये जायें, इनमें आधे प्रयोग पटवारी द्वारा एवं आधे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किये जायेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने ‘सिंहस्थ असेट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर’ में सिंहस्थ के सभी निर्माण कार्यों का विवरण डालने एवं अद्यतन फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी आवासों पर ‘ओरेंज क्रस्ट’ कलर किये जाने तथा प्रधानमंत्री आवासों पर योजना का लोगो एवं हितग्राही का नाम लिखवाये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं।
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने एवं नये शिक्षकों का निर्वाचन में संलग्नीकरण नहीं करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये हैं। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को गणवेश, पाठ्यपुस्तक, सायकल एवं छात्रवृत्ति वितरण समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं।
सभी विभाग 2-2 सफलता की कहानियां भेजें
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित दो-दो सफलता की कहानियां प्रचार-प्रसार हेतु जनसम्पर्क विभाग को भेजें। साथ ही इन कहानियों को प्रजेंटेशन में शामिल करने के लिये कहा गया है।