संभाग स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन
Ujjain @ बास्केटबॉल एरीना महानन्दा नगर में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के प्रारंभ में कलेक्टर संकेत भोंडवे, सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संजय गोयल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द जोशी एवं शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर भरत व्यास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में संभाग के 7 जिलों के 466 बालक एवं बालिकाओं तथा 40 आफिशियल्स ने सहभागिता की।
संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन जिला विजेता, नीमच जिला उपविजेता रहा। बालक 17 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन जिला विजेता, रतलाम जिला उपविजेता रहा। बालक 14 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन जिला विजेता, आगर जिला उपविजेता रहा। इसी प्रकार बालिका 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन जिला विजेता, रतलाम जिला उपविजेता रहा। बालिका 17 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन जिला विजेता, नीमच जिला उपविजेता रहा। बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में रतलाम जिला विजेता, उज्जैन जिला उपविजेता रहा।
इस अवसर पर सुश्री ऋतु शर्मा, अनिल निकम, मोतीलाल डागरे, दिनेश जोशी, विजय बाली, मनीषा पंवार, प्रगति जैन, विनीता बड़जात्या, अरूण सेंगर एवं सुरेन्द्र व्यास आदि उपस्थित थे।