सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर के साथ ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का विस्तार
ओंकारेश्वर के दक्षिणी तट पर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग और आसपास के मंदिरों को भी डेवलप किया जाएगा। 2028 में उज्जैन सिंहस्थ के पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नर्मदा नदी के एक तट पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और दूसरे तट पर श्री ममलेश्वर मंदिर स्थित है।
इस प्रोजेक्ट में यहां स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर समेत सभी छोटे-बड़े मंदिरों को शामिल किया गया है। ममलेश्वर मंदिर क्षेत्र में प्रतीक्षा स्थल, पार्किंग, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, मंदिरों का पुनरोद्धार, आधुनिक लाइटिंग और घाट सुधार का कार्य होगा।
ममलेश्वर से काशी विश्वनाथ तक पहुंचने के लिए 6 मीटर चौड़ा पुल बनाया जाएगा। 100 करोड़ के बजट से पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज सिस्टम और पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा।
5 मंजिला है मंदिर
ममलेश्वर मंदिर के हर तल पर शिवालय है। यहां से ओंकारेश्वर मंदिर के शिखर के दर्शन भी होते हैं।