top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्वश्रेष्ठ संस्था एवं स्पोर्ट्स प्रमोटर का अवार्ड बॉडी बिल्डिंग संस्था को

सर्वश्रेष्ठ संस्था एवं स्पोर्ट्स प्रमोटर का अवार्ड बॉडी बिल्डिंग संस्था को


उज्जैन @ मध्यप्रदेश की एकमात्र लोकप्रिय खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स द्वारा 25 सितंबर को भोपाल में 22वॉ नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स खेल पुरुस्कार एवं सम्मान 2017 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक मात्र स्पोर्ट्स प्रमोटर का खिताब उज्जैन से अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन के सीनियर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव को प्रदान किया जाएगा। 

स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशियन एमपी के महासचिव शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि समन्वय भवन, अपेक्स बैंक परिसर, न्यू मार्केट, भोपाल में 25 सितम्बर को 11 बजे प्रेमसिंह यादव यह खिताब ग्रहण करेंगे। 28 वर्षो में आयरन गेम्स की विभिन्न विधाओं बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग, पंजा कुश्ति में लगातार उपलब्धि एवं राष्ट्रीय प्रतिभाओं का उदय संस्था द्वारा किया गया है, साथ ही संस्था के प्रयासों से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सैकड़ों जिम की स्थापना की गई है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डिंग आयोजन भी संस्था के खाते में दर्ज है। उपरोक्त उपलब्धियों के आधार पर 22 वें नेशनल स्पोर्ट्स  सम्मान समारोह में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की खेल संस्थाओं से एक मात्र उज्जैन से स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन का चयन किया गया है। विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त 25 खिलाड़ियों का सम्मान आयोजन में किया जावेगा। ऐतिहासिक उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन, जिला खेल प्रमुख एसपी सचिन अतुलकर, महापोर मीना जोनवाल, सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, निगम सभापति सोनू गेहलोत, दिवाकर नातू (टेबल टेनिस), प्रवीण वशिष्ठ (बैडमिंटन), गोपाल व्यास (कबड्डी), देवव्रत यादव, यशवंत पटेल (फुटबॉल), ऋतु शर्मा, विजय बाली (बास्केट बॉल), हीरू काबरा (क्रिकेट), एम एल वर्मा (जिम्नास्टिक), डॉ आशीष मेहता (मलखम्ब), मनीष शर्मा (व्हालीबाल), सनवर पटेल (एथेलेटिक्स) आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।

Leave a reply