स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पिलाया काढ़ा
उज्जैन @ स्वाइन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए रविवार को लोहे का पुल क्षेत्र में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कांग्रेस नेता विवेक यादव द्वारा किया गया। समिति मेरा पड़ोस मेरा परिवार के माध्यम से वितरित दवा का हजारों लोगों ने लाभ लिया।
राजेश बाथली के अनुसार पार्षद रहीम लाला, जफर एहमद सिद्दीकी, चंद्रभानसिंह चंदेल, माजिद लाला, सिकंदर लाला, भूरा लाला, इरफान अली, इब्राहिम पहलवान, मौलाना साहब, मुस्ताक लाला, जाहिद पहलवान आदि ने स्वाइन फ्लू का काढ़ा वितरण किया। विवेक यादव के अनुसार स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी है जो आमजन को प्रभावित कर रही है। इस बीमारी से बचने के लिए केवल जागरूकता एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन व स्वाइन फ्लू की जो अन्य दवाइयां उपलब्ध है उनको पहले से लिए जाने से यह दवाई कारगर साबित हो रही है और स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है।