सांसद मालवीय आज से चीन के दौरे पर
उज्जैन @ चीन सरकार द्वारा चिंतामणि मालवीय को राजकीय अतिथि के रूप में चीन आमंत्रित किया गया है। यहाँ उल्लेखनीय है की चीन में सांसद महोदय चीनी उद्योगपतियों व चीन सरकार के अधिकारियों की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे तथा इसके साथ ही वहां स्थित विभिन्न औध्योगिक ईकाइयों का दौरा भी करेंगे । नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय विमानतल से चीन हेतु प्रस्थान कर 25 को चीन पहुंचेंग। चीन में शंघाई, वुहान ,शेंग्जियांग, मोचोऊ आदि प्रान्तों में अनेक कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। सांसद 30 सितम्बर को को विजयादशमी पर उज्जैन पहुंचेगे।