पंचमी पर मां चामुंडा को लगेगा छप्पन भोग
उज्जैन @ पंचमी के अवसर पर सोमवार को मां चामुंडा को 8 क्विंटल मिठाईयों से निर्मित 56 भोग लगाया जाएगा। पं. शरद चौबे के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पंचमी पर माता के भक्त हरिसिंह यादव, रवि राय एवं अजीत मंगलम एवं चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा 56 भोग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रातः 7.30 से रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। माता के भक्त राजेन्द्र झा, कुलदीप आर्य, शैलेन्द्र द्रोणावत, रवि राय आदि ने भक्तों से दर्शनलाभ लेने का अनुरोध किया है।