आॅल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता विजेता कुरैशी का सम्मान
उज्जैन। आॅल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता विजेता हबीब कुरैशी का तोपखाना क्षेत्र में पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा ट्राफी देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अशरफ पठान, रशीद शेख, विजय अग्रवाल, इकबाल नागौरी, सूरजभानसिंह, रिजवान एहमद, मलंग खान, हुकुमचंद बल्दिया, हफीज कुरैशी, फारूक कुरैशी, लक्की कुरैशी, बाबर खान, डाॅ. शकील मंसूरी, राजकुमार, अमजद सहित वार्ड 32 के निवासी उपस्थित थे।