कराते खिलाड़ियों ने जीते 11 स्वर्ण, 8 रजत, 14 कांस्य पदक
उज्जैन। 16वीं राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 8 रजत तथा 14 कांस्य पदक प्राप्त किये।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार चयनित खिलाड़ी दिसंबर माह में गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के संचालक आनंद पंड्या, संदीप जोशी, पूजा शर्मा, मध्यप्रदेश खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल राजौरिया, पूर्व झाला, कुलदीप सिसौदिया, केच सुधीर व्यास, दीपक पटवा, अनुज पाटीदार, आदर्श पाटीदार, अतुल पांडे, गौरव झाला, सुधांशु गोठवाल, श्याम झाला, इमरान पटेल, आलोक शर्मा आदि ने बधाई दी।