शैलेन्द्र व्यास इंडियन बॉडी बिल्डिंग टीम सिलेक्शन ट्रायल के वाइस चेयर मेन नियुक्त
उज्जैन@ भारत में प्रथम बार मुंबई में आयोजित होने वाली मिस्टर ओलम्पिया एमेच्योर प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को सिलेक्शन कमेटी का वाइस चेयर मेन नियुक्त किया गया है। वहीं एमपी टीम के कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह रहेंगे।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रेमसिंह यादव ने बताया कि 13 से 15 अक्टूबर 2017 को मुंबई में आयोजित होने वाली उक्त स्पर्धा में 10 वजन विभाग में बॉडी बिल्डर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एमपी बॉडी बिल्डिंग का 5 सदस्यीय दल भी सिलेक्शन ट्रायल में जोर आजमाईश करेगा। एमपी टीम के खिलाड़ी संदीप वरलीकर, नीरजसिंह पंवार, आनंद मिंज, सफायत उल्लाह खान, इसरार मालिक सिलेक्शन ट्रायल में चयनित किये गये है।