top header advertisement
Home - उज्जैन << डांडिये की गूंज के बीच माता के लग रहे जयकारे

डांडिये की गूंज के बीच माता के लग रहे जयकारे


उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में चल रहे नवरंग डांडिया 2017 डांडिये की गूंज के बीच माता के जयकारे लगे। साचे दरबार की जय के नारों से परिसर गूंज उठा। 

संस्था के अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार अकादमी परिसर में चल रहे गरबों का आनंद लेने हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए। नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा पिछले 9 वर्षों से किए जा रहे इस भव्य रंगारंग गरबे में बालिकाओं ने आकर्षक गरबों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। संस्था के संरक्षक सांसद चिंतामणि मालवीय के मार्गदर्शन में गरबे की प्रस्तुतियां हो रही हैं। पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार भी उपस्थित थे। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, गोविंद सोलंकी, आजाद ठाकुर, उमेश चैहान, योगेश ठाकुर, कुलदीपसिंह ठाकुर, सचिव लाला जागीरदार, पंडित संजय दिवटे सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से प्रतिदिन होने वाले आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply