मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को सूखा मानीटरिंग समिति की बैठक
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूखा मॉनिटरिंग समिति की बैठक 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मंत्रालय भोपाल में आयोजित की गयी है।
बैठक में सूखा प्रबंधन मैनुअल 2016 के अनुसार सूखे की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी पर विचार-विमर्श होगा। इसी के साथ, प्रवजन की स्थिति से निपटने की कार्य-योजना, जलाशयों में जल-स्तर की निगरानी, पेयजल की उपलब्धता, चिकित्सा सुविधा तथा दवाओं की उपलब्धता, पशुओं के लिए घास-चारे का प्रबंध आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी