top header advertisement
Home - उज्जैन << योजना में यदि 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्री है तो प्रतिवेदन के साथ प्रस्ताव भेजें

योजना में यदि 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्री है तो प्रतिवेदन के साथ प्रस्ताव भेजें


     

 

      उज्जैन । वर्ष 2018-19 के लिये जिला योजना के प्रस्तावों पर मेला कार्यालय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर की अध्यक्षता में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2018-19 के लिये विभिन्न विभाग यदि गत वर्ष की योजनाओं में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करते हैं तो इसके लिये विशेष प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्ताव के साथ भोपाल ले जायें। इसी तरह यदि कोई विभाग नवाचार करता है तो वह भी अपना प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

      बैठक में 181 के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई एवं निर्देश दिये गये कि लेवल-3 एवं 4 पर 500 दिन से अधिक पुरानी पेंडिंग शिकायतों का निराकरण सन्देशवाहक भेजकर भोपाल स्तर से करवाया जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि ऐसी शिकायतें, जिसमें शिकायतकर्ता फोन नहीं उठाते हैं एवं काफी समय से लम्बित हैं, उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा फोर्सक्लोज करवाई जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि 181 की एल-1 एवं एल-2 की शिकायतें आगामी सोमवार तक शत-प्रतिशत निराकृत कर ली जायें।

Leave a reply