‘यादों में शिवकुमार वत्स’ का विमोचन कल
उज्जैन @ उज्जैन के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार और विक्रम विवि में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे स्व. शिवकुमार वत्स की स्मृति में स्मारिका यादों में शिवकुमार वत्स का विमोचन उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को किया जाएगा। आयोजन समिति के संदीप वत्स ने बताया कार्यक्रम कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में शाम ४ बजे होगा जिसमें अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल जैन, शरद द्विवेदी, ज्योतिषचार्य पं. आनंदशंकर व्यास, एडीजी वी. मधुकुमार, एसपी सचिन अतुलकर, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार होंगे।
स्मारिका का संपादन रमेश दीक्षित ने किया है। इसमें श्री वत्स से जुड़े संस्मरण कई कलमकारों जिसमें आलोक मेहता (पद्मश्री से सम्मानित), ओमप्रकाश मेहता, शिव शर्मा, शिव चौरसिया, ब्रजेंद्र दिवेदी, शैलेंद्र पाराशर, चंदर सोनाने, श्रीराम दवे, कांतिलाल नागर, क्रांतिकुमार वैद्य, देवेंद्र जोशी, संदीप कुलश्रेष्ठ, नरेश सोनी, प्रकाश त्रिवेदी, गोपाल उपाध्याय, डॉ. जितेंद्र भटनागर, सत्येंद्र खंडेलवाल शामिल हैं, ने लिखे हैं।
संकलन सहयोगी सतीश गौड़ और राजेंद्र पुरोहित हैं। इसके अलावा स्व. वत्स के लिखे अंग्रेजी व हिंदी के आलेख भी शामिल किए हैं। कार्यक्रम में श्री वत्स के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण संदीप कुलश्रेष्ठ ने किया है। उल्लेखनीय है स्व. शिवकुमार वत्स ने अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत 1953 में रतलाम से हितवाद अखबार से की थी। फिर 1955 में उज्जैन आ गए और तब के प्रमुख समाचार पत्र नवप्रभात के नगर संवाददाता के रूप में कार्य करने लगे। 1972 में तत्कालीन सीएम प्रकाशचंद्र सेठी ने उन्हें अपना प्रेस सलाहकार नियुक्त किया। तीन साल भोपाल में काम करने के बाद श्री वत्स पुन: उज्जैन के माधव कॉलेज में अंग्रेजी प्राध्यापक के रूप में कार्य करने लगे। साथ ही वे देश के नामी अंग्रेजी और हिंदी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तानटाइम्स, इकोनॉमिक टाइम्स, नेशनल मेल, जनसत्ता, यूनिवार्ता से भी जुड़े रहे। 2009 में हृदय की शल्य क्रिया के बाद उनका देहांत हो गया था।