राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उज्जैन जिले में 4 आयुष ग्रामों का चयन
उज्जैन | राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत उज्जैन जिले के चार ग्रामों का चयन आयुष ग्रामों के लिये किया गया है। जिले के ग्राम मोजमखेड़ी, जहांगीरपुर, पिपलौदा द्वारकाधीश व ग्राम करोहन में आयुष ग्राम की स्थापना की जा रही है। आयुष ग्राम की स्थापना के लिये स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य को बनाये रखना एवं रोगी व्यक्ति के रोग को दूर करना है। आयुष ग्रामों में सर्वेक्षण कर हैल्थ कार्ड बनाये जायेंगे और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ग्राम में बार-बार होने वाली बीमारियों को चिन्हित कर प्रतिमाह चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।
आयुष ग्राम योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर को प्रात: 10 बजे ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा भैरवगढ़ चौराहा उन्हेल बायपास रोड पर किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री सतीश मालवीय, श्री ओम जैन, श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री रमेशचन्द्र शर्मा एवं नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत मौजूद रहेंगे। यह जानकारी शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.जेपी चौरसिया एवं संयोजक डॉ.निरंजन सर्राफ द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि आयुष ग्राम घोषित किये गये ग्रामों में पूर्व से ही आयुर्वेद औषधालय संचालित हैं। इनके माध्यम से प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसव उपरान्त देखभाल, शिशु देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण, संक्रामक रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है।