top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरात्रि में होगी भजन संध्या, कवि सम्मेलन तथा नृत्य प्रस्तुति

नवरात्रि में होगी भजन संध्या, कवि सम्मेलन तथा नृत्य प्रस्तुति


उज्जैन। नवरात्री के उपलक्ष्य में माँ नवदुर्गा मित्र मंडली एवं अचानक ग्रुप के तत्वावधान में माँ दुर्गा माता मंदिर त्रिमूर्ती चैराहा घट्टिया पर नवरात्रि के दौरान भजन संध्या, कवि सम्मेलन, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।  जितेन्द्रसिंह पँवार के अनुसार 25 सितंबर को भजन संध्या उज्जैन के कलाकारों द्वारा, 26 को कवि सम्मेलन इंदौर के कवियों द्वारा, 27 को गरबा महिदपुर की बालिकाओं की टीम द्वारा, 28 को डांस देवास की टीम द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम समिति के सदस्य विजयसिंह पंवार, हरीश सुनेहरिया, मंगल सिंह, अजयसिंह, चंचल सोलंकी, लाखन सिंह, राहुल सिंह आदि ने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

Leave a reply