खेल संगठनों की मांग दशहरा मैदान से गरबा मंडली का अतिक्रमण हटाओ
उज्जैन। दशहरा मैदान पर गरबा मंडली द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर जिला फुटबाल संघ ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर षहर के खिलाड़ियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष देवव्रत यादव के अनुसार दशहरा मैदान पर नवरात्रि उत्सव में गरबा मंडली द्वारा पूरे मैदान में स्टेज व लाईटों के पोल गाड़कर पूरे मैदान में अतिक्रमण कर रखा है जिससे प्रतिदिन खेलने आने वाले खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा शहर के खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है। जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी, फुटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी महेन्द्र चतुर्वेदी, क्रिश्यन क्लब के दिलीप झांझोट, डीसीसी क्लब के जाॅनसन, कप्तान 11 महानंदानगर के अर्पित यादव (चिंकी), वाल्मिकी क्लब के कालूराम खोड़े, शास्त्री क्लब के योगेन्द्र, महाकाल क्लब के आजाद खान, परिश्रम लीग के गिरीश आदि के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्टर संकेत भोंडवे को ज्ञापन सौंपा। देवव्रत यादव के अनुसार कलेक्टर भोंडवे ने आश्वस्त किया कि इस समस्या के समाधान हेतु प्रभारी आयुक्त नगर निगम रवीन्द्र जैन से शीघ्र चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा खिलाड़ियों के लिए यह मैदान पुनः उपलब्ध कराया जाएगा।