गोलामंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 24 सितंबर को
उज्जैन। यशोदा फाउंडेशन एंड ट्रस्ट के सहयोग से 24 सितंबर रविवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक माहेश्वरी भवन गोलामंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संयोजक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य गीता तोतला के अनुसार अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष वासुदेव काबरा, एवं सचिव गोपाल मोहता उपस्थित रहेंगे। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. जी.डी. नागर, डाॅ. चिराग देसाई, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. एस.के. जैथलिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. आभा जैथलिया, शल्य चिकित्सक शाॅल्वी डाॅ. अनीस गर्ग नागर, फिजिशियन डाॅ. श्याम अटल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. गायत्री अटल, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. पूर्वा बजाज अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में सहयोगी वीणा सोमानी, उषा सोडानी, कृष्णा जाजू, पुष्पा मंत्री, शारदा भंडारी, मनीषा राठी एवं माहेश्वरी समाज की सभी संस्थाओं ने आम जन से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।