top header advertisement
Home - उज्जैन << अखाड़े के खलिफाओं का किया सम्मान

अखाड़े के खलिफाओं का किया सम्मान


उज्जैन। शाने इस्लाम अखाड़े के खलिफाओं का सम्मान समारोह बेगमबाग काॅलोनी में मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया। रिजवान एहमद ने बताया कि अतिथि के रूप में पार्षद मुजफ्फर हुसैन, फारूक कुरैशी, सूरजभानसिंह ठाकुर, राजकुमार दोहरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर खलीफा सलीम अंसारी, नायब खलिफा अशरफ पठान, संचालक सलीम बुलेटवाले, शानू अंसारी, भुरू अंसारी आदि का साफा बांधकर, माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर रिजवान एहमद, डाॅ. शकील अंसारी, फैजल एहमद, लक्की कुरैशी, जावेद अंसारी, अमजद अंसारी, रशीद शेख आदि मौजूद थे।

Leave a reply