श्री उमा माता की सवारी आज निकलेगी
उज्जैन। उमा-सांझी महोत्सव का बुधवार अश्विन कृष्ण अमावस्या 20 सितम्बर
को रात्रि जागरण के दूसरे दिन 21 सितम्बर को श्री उमा माता की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से
बडे धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। महाकाल मंदिर के सभामंडप से श्री उमा माता की सवारी शाम
4 बजे से प्रस्थान होकर महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, कंठाल, सतीगेट, सराफा,
छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला,
रामानुजकोट होकर क्षिप्रा घाट पर पहुंचेगी। रामघाट पर संझा विसर्जन के पश्चात सवारी कहारवाडी,
बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी।