महाकाल मंदिर के कर्मचारी बगैर अनुमति के अवकाश पर न जाये
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अंतर्गत काम करने वाले समस्त
कर्मचारी अपनी-अपनी शाखा के प्रभारी अधिकारी से स्पष्ट अनुशंसा उपरांत अवकाश स्वीकृत करवाने
के बाद ही अवकाश पर जायें एवं मुख्यालय छोडें। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रभारी प्रशासक
श्री क्षितिज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। उन्होंने बताया कि प्रायः देखने में आ रहा
है कि मंदिर के कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं,
जो कि कदापि उचित नहीं है। इस कारण मंदिर की व्यवस्थाएं प्रभावित होती है। आदेश का उल्लंघन
करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।