top header advertisement
Home - उज्जैन << पिछड़ावर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सार्थक होगी अतिथि देवोभवः की परम्परा

पिछड़ावर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सार्थक होगी अतिथि देवोभवः की परम्परा


Ujjain @ भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चे की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का विधवत शुभारम्भ मंगलवार की शाम को मोर्चे के समस्त पदाधिकरियों की उपस्तिथि में हुआ। मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह जी कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संभावित रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नन्द कुमार सिंह चौहान भी शामिल होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह ने कहा की  मोर्चा के कार्यविस्तार की दृष्टी से समय समय पर बैठके आयोजित की जाती है बाबा महाकाल की नगरी में ये अवसर निश्चित रूप से सत्कर्मो का ही परिणाम है, श्री कुशवाह ने कहा की प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़े वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें सशक्त कर संगठन और देश को सुद्रड़ता प्रदान करना ही मोर्चे का एक मात्र ध्येय है।

बैठक के संयोजक एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष गब्बर भाटी ने बताया की दो दिवसीय एवं पांच सत्रीय इस बैठक में मोर्चे के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएगी। साथ ही पिछले 3 माह में आयोजित कार्यक्रमो की समीक्षा भी की जायेगी। बैठक पश्चात् मंगलवार को अतिथि देवोभव की परम्परा को सार्थक करते हुए बाहर से आए समस्त पदाधिकारियों का भोजन 25 वार्डों में मोर्चे के स्थानीय जिला पदाधिकारियों के यहां होगा। जो संगठन में पारिवारिक भाव को मजबूती प्रदान करता है एवं प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन में अपना सर्वस्व देने की मानसिकता के साथ परिवार भाव से कार्य करता है। श्री भाटी ने कहा की बैठक के द्वितीय दिन 20 अगस्त को  प्रातः जागरण शाखा लगायी जाएगी तत्पश्चात स्वच्छता अभियान एवं पोधारोपण कार्यक्रम बैठक स्थल के समीप ही किया जायेगा, साथ ही बैठक के समापन पश्चात् पिछड़ा वर्ग के समाजजनों के साथ बैठ उनके अनुभव साझा करेंगे साथ ही भाजपा सरकार एवं संगठन द्वारा पिछडे वर्ग क्षेत्र में किये गए कार्यों की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। 

मंगलवार को बैठक का उद्घाटन सत्र पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री शील लश्करी ने बताया की मोर्चे की कार्यशैली को सुद्रड़ता प्रदान करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वरा सर्वहारा हित में जा रहे कार्यों में मोर्चे की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु इस बैठक को आयोजित किया गया है। उद्घाटन सत्र में प्रमुख रूप से मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शैतान सिंह जी पाल एवं भारत यादव, कार्यसमिति सदस्य मनोज गुर्जर, धीरज आंजना, जिला महामंत्री कैलाश पंचाल, संदीप राजनोद, सचिन मंडलोई, लखन जागीरदार संभागीय से मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा सहित कई पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

Leave a reply