top header advertisement
Home - उज्जैन << 16वीं एससीकेएफआई इंटरस्कूल सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में 500 बच्चों ने लिया हिस्सा

16वीं एससीकेएफआई इंटरस्कूल सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में 500 बच्चों ने लिया हिस्सा


उज्जैन। उज्जैन कराते प्रमोशन एसोसिएशन एवं जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 16वीं सोतोकान चिडोकोन कराते डू फेडरेशन आॅफ इंडिया (एससीकेएफआई) इंटरस्कूल सीनियर स्टेट कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के विशिन्न शहरों से 500 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रकोष्ठ म.प्र. संयोजक विशाल राजौरिया, स्टेट बार काउंसिल मेंबर सुनील गुप्ता, हेमंत शर्मा, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल चेयरमेन आनंद पंड्या, जिला खेल अधिकारी रूबिका दिवान, आल इंडिया एससीकेएफआई के चेयरमेन एवं टेक्निकल डायरेक्टर महेश कुशवाह एवं आशुतोष दधीची मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार, आदर्श पाटीदार, गौरव झाला, श्याम झाला, सुधांशु गोठवाल, इमरान पटेल द्वारा किया गया। संचालन मुकुंद झाला ने किया एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा एडवोकेट ने माना। 

Leave a reply