मंडी बोर्ड में अभियंता दिवस मनाया गया
म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संभागीय कार्यालय भवन में भारत रत्न सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रुप में मनाया गया |
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री मंडी बोर्ड मधुकर पँवार एवं मंडी बोर्ड के उज्जैन शाजापुर एवं देवास जिले में पदस्थ समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों का सम्मान उज्जैन मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं सचिव राजेश गोयल द्वारा किया गया बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा कृषि उपज मंडी समितियों में अभियंताओं द्वारा कृषको, व्यापारियों एवं हम्माल, तुलावटीयों की सुविधाओं के लिए किए गए विकास की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला |
इंजीनियर मधुकर पँवार द्वारा मंडी प्रांगण में किए जाने वाले विकास कार्यों की उपयोगिता एवं गुणवत्ता पर जोर दिया |
कार्यक्रम में मंडी बोर्ड के समस्त सहायक यंत्री-उपयंत्री आर.आर. यादव, कमलेश यादव, आशुतोष मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, गजेंद्र मेहता, देवेंद्र बेरागी, सत्येंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र मंडलोई, दिनेश गुप्ता, मोहन शर्मा, मोहनलाल पुरोहित, महेश शर्मा एवं अश्विनी पहाड़िया उपस्थित रहे |