top header advertisement
Home - उज्जैन << फैशन शो, रूचिका फस्र्ट तो केटवाॅक में पूनम रही विजेता

फैशन शो, रूचिका फस्र्ट तो केटवाॅक में पूनम रही विजेता


उज्जैन। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा शुक्रवार को फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं एवं युवतियों ने विभिन्न वेशभूषा में हिस्सा लिया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

       कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत न्यास के ट्रस्टियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। रितु अग्रवाल के अनुसार प्रतियोगिता में बेस्ट बेबी का अवार्ड लविशा गोयल को, मिस अग्रवाल नेहा गुप्ता, मिसेस अग्रवाल निधि अग्रवाल तथा मास्टर अग्रवाल आयुष गर्ग चुने गए। फैशन शो में प्रथम स्थान रूचिका अग्रवाल, द्वितीय आयुष अग्रवाल, केटवाक में पूनम गर्ग विजेता रही। प्रश्नोत्तरी में स्वामी अग्रवाल एवं परिचय में डिम्पल अग्रवाल एवं बेस्ट ड्रेसअप में तृप्ती गुप्ता प्रथम रही। सरस्वती अग्रवाल, शशिकला गुप्ता, सरोज अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, संध्या अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, तनुजा गोयल उपस्थित रही। संचालन दीपा अग्रवाल एवं रितु अग्रवाल ने किया एवं आभार तनुजा गोयल ने माना।

Leave a reply