top header advertisement
Home - उज्जैन << फैंसी ड्रेस में बेटियों से छेड़छाड़ रोकने का संदेश

फैंसी ड्रेस में बेटियों से छेड़छाड़ रोकने का संदेश


उज्जैन। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में अग्रोहा महिला मंडल द्वारा समाज में जनजागृति लाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ समाज बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, बेड टच, गुड टच, भोजन की बर्बादी रोकने आदि की प्रस्तुति दी गई। आयोजकों ने भी डस्टबीन का उपहार देकर स्वच्छ उज्जैन का  अलख जगाया। सरोज अग्रवाल एवं तृप्ती मित्तल ने बताया कि प्रतियोगियों ने मंच पर बेटी बचाने से लेकर बेटियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और विवाह तथा अन्य मांगलिक अवसरों पर भोजन की बर्बादी को रोकने का संदेश फैंसी ड्रेस के माध्यम से दिया। आयोजक अग्रोहा महिला मंडल ने विजेता महिलाओं तथा चुनिंदा दर्शकों को डस्टबीन का उपहार देकर नई पहल प्रारंभ की। संचालन अनिता गोयल ने किया।

Leave a reply