संभागायुक्त ने तारामण्डल का निरीक्षण किया
उज्जैन। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने गुरूवार को तारामण्डल वसन्त विहार का दौरा कर
तारामण्डल का कार्यक्रम देखा और प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी से तारामण्डल कार्यक्रम और गतिविधियों की
जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री ओझा ने तारामण्डल कार्यक्रम को देखते हुए इस अदभुत खगोलीय और
अंतरिक्ष विज्ञान के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने निर्देशित किया कि तारामण्डल को लोगों से जोड़ने के लिए
शीघ्र ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को इसे उज्जैन दर्शन सूची एवं उज्जैन
दर्शन बस में शामिल करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने कहा कि स्कूली बच्चों को तारामण्डल दिखाया जाना अनिवार्य करने हेतु जिला शिक्षा
अधिकारी को निर्देशित किया जाए। प्रचार-प्रसार और दिशा संकेत लगाने का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया
जाएगा। शहर के प्रमुख स्थलों पर स्थाई होर्डिंग्स लगाने, सुसज्जित बगीचा विकसित करने के निर्देश भी दिए
गए। मेपकॉस्ट को नई डॉक्यूमेंट्री और कार्यक्रम को बढ़ाने को निर्देशित किया गया। तारामण्डल परिसर में होने
वाले अन्य कार्यों हेतु योजना बनाकर जल्द शुरू करने को कहा गया। इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक श्री
शैलेन्द्रसिंह डाबी, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर आदि उपस्थित थे।