माधव विधि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । स्थानीय शासकीय माधव विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की
जनभागीदारी समिति की बैठक 15 सितम्बर को सम्पन्न हुई। बैठक प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता सहायक कलेक्टर श्री आशीष सागवान ने की। बैठक में एजेण्डे के अनुसार चर्चा
हुई। बैठक में प्राचार्य महाविद्यालय श्री एसएन शर्मा तथा सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर
महाविद्यालय के विकास और आवश्यकताओं की समुचित पूर्ति पर विचार-विमर्श किया गया। सहायक
कलेक्टर ने महाविद्यालय में संचालित कक्षाओं, शैक्षणिक स्थिति, स्टाफ तथा अन्य अधोसंरचनात्मक
सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के
सदस्यगण सर्वश्री शिवचरण शर्मा, पंकज मोदी, बाबूलाल बैरागी, नलिन गुप्ता के अलावा सुश्री अरूणा
सेठी एवं प्रो.दिनेशचन्द्र पण्ड्या भी उपस्थित थे।
बैठक में सहायक कलेक्टर ने महाविद्यालय के लिये सभी अधोसंरचनात्मक विकास हेतु
जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय अभी
पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है। इस भवन में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु अत्यन्त
परेशानी है। बैठने के स्थान की कमी है। महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिये प्रशासन स्तर
पर भूमि स्वीकृति की प्रक्रिया संचालित है। इस प्रक्रिया के शीघ्र पूर्ण हो जाने के पश्चात नवीन भवन
निर्माण शुरू किया जायेगा। एजेन्सी चिन्हित की गई है। भूमि आवंटन प्रक्रिया की शीघ्रता के लिये
राजस्व विभाग के अधिकारियों के सतत सम्पर्क में कॉलेज प्रबंधन है।बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिये साढ़े छह करोड़ रूपये
की राशि मंजूर की गई है। बैठक में नवीन भवन निर्माण के पूर्व विद्यार्थियों की अध्ययन व्यवस्था हेतु
वैकल्पिक भवन में समुचित व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। सदस्यों ने जोर दिया कि जब तक
नवीन भवन निर्मित नहीं होता है तब तक किसी अन्य स्थान पर शैक्षणिक व्यवस्था एवं कक्षाओं के
संचालन किये जायें। बताया गया कि वर्तमान परिसर में ही एक उपयुक्त भवन उपलब्ध है, जिसमें
कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है, परन्तु उक्त भवन आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज प्रबंधन के
आधिपत्य में है। इसके लिये प्रशासन स्तर से प्रबंधन को निर्देशित किया जाना उचित होगा। सहायक
कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से चर्चा हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में महाविद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह महाविद्यालय उज्जैन
का विधि के क्षेत्र में पुराना महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय से कई विद्यार्थी आगे चलकर उच्च
पदों पर सुशोभित हुए हैं। इस महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने के लिये हरसंभव प्रयास
किये जायेंगे। बैठक के पश्चात सहायक कलेक्टर श्री आशीष सागवान ने महाविद्यालय परिसर का
निरीक्षण भी किया। उन्होंने उस भवन का भी अवलोकन किया, जिसमें शैक्षणिक व्यवस्था के लिये
वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है।