top header advertisement
Home - जरा हटके << यहाँ जीतने के लिए लोग खाते है लाल मिर्च

यहाँ जीतने के लिए लोग खाते है लाल मिर्च


हुनान। अगर कोई एक मिर्च खा ले तो उसकी जान निकल जाती है लेकिन तीखे खाने के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में एक अनोखी प्रतियोगिता होती है। यहां होने वाले चिली ईटिंग कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों को मिर्च भरे पानी के टब में बैठकर इन्हें खाना होता है।

जो शख्स सबसे ज्यादा मिर्च खा जाता है वही विजेता घोषित किया जाता है। यह कॉम्पीटिशन 12 अगस्त को हुआ था जिसमें हिस्सा लेने वाले को 1 मिनट में सबसे ज्यादा मिर्च खानी होती है।

इसके लिए उन्हें पानी से भरे एक टब में ढेर सारी मिर्च के साथ डाल दिया जाता है। इसके बाद हिस्सा लेने वाले को इसी मिर्च से भरे पानी में बैठकर एक मिनट में सबसे ज्यादा मिर्च खानी होती है।

इस बार इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले शख्स ने दिए गए समय में सबसे ज्यादा 15 मिर्च खाई थीं। जीतने वाले के चिली किंग का खिताब भी दिया जाता है।

Leave a reply