top header advertisement
Home - जरा हटके << 7 साल से पेट में मौत लेकर घूम रही थी महिला

7 साल से पेट में मौत लेकर घूम रही थी महिला


हाल ही में सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला में रहने वाली एक महिला की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूमर को निकाला है। ये महिला पिछले 7 सालों से इस ट्यूमर को पेट में लिए घूम रही थी। समाज और सांस्कृतिक कारणों से महिला ने अपना इलाज करवाने से इनकार कर दिया था। लेकिन जब बात जान पर बन आई, तब थक-हार कर उसने सर्जरी करवाने का फैसला किया।

महिला की पहचान हॉस्पिटल वालों ने छिपाकर रखी है। हालांकि, लोगों को अवेयर करने के लिए उन्होंने ट्यूमर और सर्जरी के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें जारी की हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, पिछले 7 साल से ये ट्यूमर महिला के गर्भाशय में बड़ा हो रहा था। देखने से ऐसा लगता था जैसे महिला के पेट में कई बच्चे पल रहे हों। 40 साल की महिला ने अंधविश्वास की वजह से पहले सर्जरी से इनकार कर दिया था। ट्यूमर की वजह से उसके पेट का साइज़ 137 सेंटीमीटर हो गया था। लेकिन जब ट्यूमर कैंसर का रूप लेने लगा तब जान बचाने के लिए महिला ने सर्जरी करवाई। महिला की सर्जरी करने वाली डॉक्टर ने बताया कि पिछड़े इलाकों से आने वाली ज्यादातर महिलाएं अंधविश्वास की वजह से अपने स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करती हैं। समय पर इलाज ना होने की वजह से कई महिलाओं की जान चली जाती है। हालांकि, इस महिला की सर्जरी कामयाब रही और अब वो पूरी तरह स्वस्थ है।

इससे पहले भारतीय महिला के गर्भ से निकला था सबसे बड़ा ट्यूमर
ग्वाटेमाला की इस महिला के पेट से जो ट्यूमर निकला है, उसे दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर माना जा रहा है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एक भारतीय महिला के नाम था। उसका नाम लता बताया जाता है, उसके पेट से तरबूज के शेप का ट्यूमर निकला था। उस ट्यूमर का वजन साढ़े 13 किलो था।

Leave a reply