top header advertisement
Home - जरा हटके << नवजात के अंदर पल रहा था उसका ही जुड़वां भाई

नवजात के अंदर पल रहा था उसका ही जुड़वां भाई


मुंबई में एक बेहद ही अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है। यहां ठाणे के मुम्ब्रा में एक नवजात बच्चे के पेट में उसके की जुड़वा भाईयों का भ्रूण मिला है। बच्चे का जन्म 20 जुलाई को हुआ था और 24 जुलाई को उसके भीतर पल रहे भ्रूण को निकलने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन किया था।

इस विचित्र जन्मजात अनियमितता को 'फीटस इन फीटो' (भ्रूण के भीतर भ्रूण) कहा जाता है। मेडिकल की भाषा में जिस नवजात बच्चे के भीतर जुड़वा बच्चे पल रहे है उसे 'होस्ट बेबी' कहा जाता है और पल रहे बच्चों को 'पेरसाइटिक बेबी' कहते है।

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीना निछलानी ने बताया, ' ये केस एक जैसे दिखने वाले जुड़वा बच्चों का है जहां दोनों एक ही नाल से जुड़े हुए होते हैं। इस स्थिति में एक भ्रूण खुद को पूरी तरह से ढक लेता है और दूसरे भ्रूण के आवरण की तरह काम करता है और अपने मेजबान से न्यूट्रिशन लेते है।'

डॉ नीना ने आगे बताया, ' भ्रूण के भीतर दूसरा भ्रूण कहीं पर भी विक्सित हो सकता है, मसलन होस्ट के सर, पेट, टेल बोन कहीं पर भी। कभी-कभी ये स्थिति बच्चे के लिए जानलेवा भी हो सकती है क्यूंकि पल रहे दोनों भ्रूणों के न्यूट्रिशन का स्रोत एक ही होता है।

डॉ नीना ने बच्चे के स्वस्थ्य होने की पुष्टी की, उन्होंने कहा, 'बच्चा अभी बिलकुल स्वस्थ्य है। और जल्द ही इसकी मां इसे दूध पिला सकेगी। '

इस बात का भी पता चला है कि मुंब्रा के बिलाल अस्पताल की रेडियोलाजिस्ट डॉ भावना थोराट को इस असामान्य स्थिति की जानकारी पहले से ही थी। उन्हें इस बात का पता उसी दौरान चल गया था जब उन्होंने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया था।

डॉ थोराट ने बताया, ' नवजात बच्चे के भीतर हमे एक भ्रूण का पता पहले ही चल गया था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट्स में भ्रूण के ऊपरी और निचले भाग हमे साफ दिखाई दिए थे। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात ये थी कि नवजात के दिमाग के भीतर भ्रूण के दिमाग की भी संरचना हो राखी थी। लेकिन भ्रूण के दिमाग की स्कल बोन विक्सित नहीं हुई थी।'

Leave a reply