top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग देगा जयगुरूदेव आश्रम

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग देगा जयगुरूदेव आश्रम


उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन को आध्यात्मिक नगरी बनाकर विश्व में प्रसिध्दि दिलाने, गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने एवं धरती पर सतयुग लाने का संकल्प लेने वाले पूज्य बाबा उमाकांत महाराज अपनी बाबा जयगुरूदेव धर्म विकास संस्था के माध्यम से अक्षम, जरूरतमंद, होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बाबा जयगुरूदेव निःशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरूआत कर रहे हैं। जिसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। 

महामंत्री राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि योग्य शिक्षकां द्वारा निर्धन एवं सामान्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाआं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। प्रवेश आवेदन पत्र 31 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह 7 से 11, शाम 4 से 7 बजे तक बाबा जयगुरूदेव आश्रम के कक्ष संख्या 5 में स्थित कार्यालय से दिया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार 13 अगस्त को साक्षात्कार लिखित परीक्षा के द्वारा निर्धारित सीटों के लिए चयन किया जा सकता है। 

बाबा उमाकांत महाराज ने भारत जैसे धर्मपरायण देश में अपना आश्रम बनाने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन को चुना और अब प्रथम बाबा जयगुरूदेव निःशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरूआत उज्जैन धार्मिक नगरी से कर रहे हैं। इससे पूर्व भी बाबा ने उज्जैन की पावन भूमि पर ही एक लाख लोगों को एक साथ एक स्थान पर बैठाकर आजीवन शाकाहारी रहने एवं लोगों को बनाने का संकल्प दिलाया जो गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है। साथ ही उज्जैन की धरा पर ही जिला के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कर उन्हें प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके गुरूजनों एवं माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मृत्युंजय सहाय से 9451711527, आनंद विश्वकर्मा 9455339531, रजत डागर 9212286400, अमिताभ सिन्हा 9827623871 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a reply