यूथ आॅफ इंडिया ने पुलिसकर्मियों के साथ किया शहीदों के परिजनों का सम्मान
उज्जैन। यूथ आॅफ इंडिया ने महानंदानगर स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में शहीद सैनिकों के परिजनों और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी डाॅ. रमनसिंह सिकरवार एवं विशेष अतिथि एसपी सचिन अतुलकर ने अपने उद्बोधन में मिशन तिरंगा की सराहना की।
ग्रुप प्रमुख उर्वशी जैन, कुशाग्र जैन ने बताया कि डीआईजी डाॅ. सिकरवार, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आनंद पांडे, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, नगर सुरक्षा समिति संयोजक एसएन शर्मा, पत्रकार प्रशांत आंजना, प्रकाश त्रिवेदी, डाॅ. निर्दोष निर्भय ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सर्वप्रथम कवि राहुल शर्मा, बालकवि वीर जैन ने अपनी ओजस्वी कविताओं से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। तत्पश्चात डाॅ. सिकरवार एवं एसपी सचिन अतुलकर ने शहीद सैनिकों के परिजनों व रिटायर्ड सैनिकों को तिरंगा एवं भारत माता की प्रतिकृति देकर सम्मानित किया। बाद में उल्लेखनीय कार्य के लिए एआईजी विजय डाबर, एएसपी डाॅ. राजेश सहाय, एसडीओपी आर.के. शर्मा, टीआई दीपक शेजवार, योगेन्द्र सिसौदिया, दीपिका शिंदे, एमएस परमार सहित 37 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। इस अवसर पर एसपी अतुलकर ने कहा कि पुलिस को बुराई के लिए उलाहना तो मिलती है लेकिन अच्छे कामों को सराहा नहीं जाता। बच्चों ने उम्मीद से बढ़कर अच्छी पहल की है। इस दौरान डीआईजी डाॅ. सिकरवार ने मुक्त कंठ से यूथ आॅफ इंडिया के प्रयासों की सराहना की। अधिकारीद्वय ने कहा कि आम जनता में से किसी ने पहली बार पुलिस का इस तरह से सम्मान कर हौंसला अफजाई की है। आयोजन के दौरान नगर सुरक्षा समिति के शर्मा सहित पांच सदस्यों को भी सम्मानित किया। वहीं गीतों के प्रस्तुतकर्ता मोहसीन भाई व कार्यक्रम के संचालक कवि सुरेन्द्र सर्किट का भी सम्मान किया। आयोजन में ग्रुप के आदित्य अग्रवाल, रिया बघेल, सौरभ गर्गे, दर्शना जैन, पुलकित जैन, श्रुति जैन, कनिष्क परिहार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही यहां पर शिक्षक डी.के. जैन, विकास सर, कवि राहुल शर्मा आनंद पंड्या विशेष रूप से उपस्थित थे।