top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन



उज्जैन। बच्चों के सर्वांगीण विकास करने, बच्चों में छुपी प्रतिभा को
विकसित करना, कविता पाठ के प्रति रूझान उत्पन्न करने, मंच पर उत्पन्न
होने वाले भय को समाप्त कर उनमें आत्मविश्वास के भाव को जाग्रत करने के
उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक के
छात्र-छात्राओं के मध्य अंतर विद्यालयीन कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं निर्णायक प्राचार्या वंदना शर्मा रही। कविता
पाठ में 1 से 3री में प्रथम आहना पांडेय, जयराज खेमानी, द्वितीय तन्वी
आंजना, अनन्या डोडिया रहे। कक्षा 4 से 5वीं में प्रथम अनिरूध्द नेमा,
द्वितीय भव्य डोडिया, तृतीय प्रचीत जिंदल रहे। भाषण प्रतियोगिता में
कक्षा छटी में प्रांजल पटेल, द्वितीय निष्ठा शर्मा रही। कक्षा 7वीं में
प्रथम अमय पांडे, द्वितीय भव्य पटेल रहे। 8वीं में प्रथम वियान पांडेय,
द्वितीय मानस गुप्ता रहे। संचालन समता जैन एवं सरोज डोरिया ने किया।

Leave a reply