top header advertisement
Home - उज्जैन << 21वां ऋषि वर्षा योग 29 जुलाई को

21वां ऋषि वर्षा योग 29 जुलाई को



उज्जैन। धन्नालाल की चाल स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बोर्डिंग पर 29 जुलाई को श्री पाश्र्वनाथ मोक्ष सप्तमी निर्माण दिवस पर 21वां ऋषि वर्षा योग मनाया जाएगा। 
दिगंबर जैन समाज सचिव एवं चातुर्मास मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल जिसके तहत आचार्यश्री के सानिध्य में प्रातः 7.30 बजे मोक्ष प्राप्ति हेतु 23 किलो का विशाल मोक्ष लड्डू चढ़ाया जाएगा। दोपहर 3 बजे आचार्य प्रसन्न ऋषि गुरूदेव द्वारा मोक्ष सप्तमी व्रत कथा का विशेष वाचन किया जाएगा। 2 अगस्त को सौभाग्य दशमी के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे सुहाग दशमी सामूहिक पूजन होगा। दोपहर 3 बजे आचार्य प्रसन्न ऋषि गुरूदेव द्वारा सुहाग दशमी व्रत कथा का वाचन किया जाएगा। वहीं 7 अगस्त को यति रक्षा पर्व पर प्रातः 7 बजे 700 मुनि राजो की 700 श्रीफलों से विशेष पूजा अर्चना कर रक्षा बंधन विधान की रचना की जाएगी। आचार्यश्री द्वारा 700 मुनि राजो के उपसर्ग निवारण यति रक्षा पर्व रक्षा बंधन के विषय पर विशेष प्रवचन होंगे। 

Leave a reply