top header advertisement
Home - उज्जैन << नागपंचमी की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये गये

नागपंचमी की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये गये


 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

उज्जैन । नागपंचमी 28 जुलाई की व्यवस्थाओं के लिये जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनको दिशा-निर्देश देने के लिये आज महाकाल प्रवचन हॉल में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत सुरक्षा बल को निर्देश दिये कि वे दर्शनार्थियों के साथ सद्व्यवहार करते हुए उनका मार्गदर्शन करें। इसी तरह कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समन्वय के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाये। महाकाल परिक्षेत्र में कुल आठ उप कंट्रोल रूम बनाये गये हैं, जो कि मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। मुख्य कंट्रोल रूम का प्रभारी नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे को बनाया गया है। महाकाल प्रांगण की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मध्य किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिये। मन्दिर के सभी अधिकारी-कर्मचारी युनिफार्म में रहते हुए अपने पहचान-पत्र धारण कर ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बाबा महाकाल की ओर से सेवा का अवसर दिया गया है। इसी भावना को मन में रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।

दर्शनार्थियों की प्रवेश व्यवस्था

      नागपंचमी पर्व पर मन्दिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रवेश व्यवस्था के बारे में बैठक में जानकारी दी गई कि सामान्य दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था हरसिद्धि चौराहा से बड़ा गणेश मन्दिर, पुलिस चौकी के सामने, माधव न्यास सेवा पार्किंग स्थल के झिकझेक से पुराने प्रशासनिक कार्यालय के सामने के बैरिकेट से होते हुए टनल की छत से फेसिलिटी सेन्टर से प्रवेश कर मार्बल गलियारा होते हुए नृसिंह मन्दिर से महाकाल परिसर के बैरिकेट से होते हुए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह शीघ्र दर्शन हेतु 250 रूपये के टिकिट लेने वाले दर्शनार्थी और पासधारक शंख चौराहा से होते हुए फेसिलिटी सेन्टर से प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार भगवान महाकाल के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश भस्म आरती द्वार से प्रवेश कर विश्रामधाम की रैम्प होते हुए सभा मण्डप से दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इनकी निर्गम व्यवस्था आपातकालीन द्वार से होगी। इसी प्रकार वीवीआईपी की दर्शन व्यवस्था महाकाल धर्मशाला से प्रवचन हॉल होते हुए रहेगी।

मीडिया प्रवेश की व्यवस्था

      मीडिया कव्हरेज के लिये पासधारक मीडियाकर्मियों का प्रवेश भस्म आरती द्वार से होगा। मीडियाकर्मी बारी-बारी से कव्हरेज के लिये मन्दिर परिसर में जा सकेंगे। मीडिया कव्हरेज के लिये मन्दिर परिसर में प्रेस बॉक्स भी बनाया गया है।

पार्किंग स्थल

      पार्किंग व्यवस्था चारधाम मन्दिर, नृसिंह घाट की ओर, माधव न्यास सेवा के पीछे, हरसिद्धि पाल चौराहा के समीप रहेगी। जूता स्टेण्ड की व्यवस्था विक्रम टीले के सामने रोड के किनारे के स्थान पर पृथक से की जायेगी। अधिकारी-कर्मचारी दो शिफ्टों में अपनी ड्यूटी देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी देने वाले अधिकारी-कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि वे अपने परिजनों या परिचितों को दर्शन कराने में किसी भी प्रकार की मदद न करें। व्यवस्थाएं बनाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम दें। महाकाल मन्दिर के आसपास पूर्ण रूप से नो व्हीकल झोन रहेगा।

Leave a reply