जिला योजना के लिये प्रशिक्षण 29 को विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना बनेगी
उज्जैन । विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2018-19 तैयार करने के लिये जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 29 जुलाई शनिवार को किया गया है। प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से बृहस्पति भवन कोठी पैलेस में दिया जायेगा।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जनपद स्तर/नगरीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर्स के साथ सभी सम्बन्धितों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। समस्त जिला स्तरीय विभाग प्रमुखों को अपने विभाग की योजना एवं गतिविधियों की जानकारी के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश भी दिये गये हैं।