नागपंचमी पर्व के अवसर पर कलेक्टर ने दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 28 जुलाई नागपंचमी पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं दर्शन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी किये हैं। ड्यूटी पर लगाये गये सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के सम्पर्क में रहकर अपना कार्य सम्पादित करेंगे।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागदा श्री रजनीश श्रीवास्तव को सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाते हुए माधव सेवा न्यास होल्डअप, शहनाई द्वार, फेसिलिटेशन सेन्टर, नृसिंह मन्दिर रैम्प, सभा मण्डप, जलद्वार, नन्दी हॉल बैरिकेटिंग एवं निर्गम द्वार, महाकाल मन्दिर प्रवचलन हॉल से कोटितीर्थ, जलद्वार से वीआईपी व्यवस्था, भस्म आरती गेट से विश्रामधाम, विशेष दर्शन व्यवस्था, बड़ा गणपति के सामने शंख द्वार का सम्पूर्ण रोड, रूद्र सागर की सड़क, चारधाम मन्दिर हरसिद्धि की पाल का सम्पूर्ण क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे। इनके सहयोगी के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओपी बेड़ा, श्री प्रभुलाल वर्मा, श्री एमएल बारस्कर, तहसीलदार श्री सुदीप मीणा, संजय शर्मा, विवेक सोनकर, नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे, राकेश मित्तल, रामकलेश साकेत व दयाराम निगम को लगाया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी तराना श्री शाश्वत मीणा को नृसिंह मन्दिर आन्तरिक बैरिकेट्स, नागचंद्रेश्वर मन्दिर रैम्प, नागचंद्रेश्वर मन्दिर की दर्शन व्यवस्था, नैवेद्य द्वार, आपात निकासी द्वार, सूर्य मन्दिर द्वार, अन्तिम निकास द्वार एवं सम्पूर्ण प्रांगण की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बाबूलाल खराड़ी को लगाया गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत को शहनाई द्वार, नृसिंह मन्दिर, जलद्वार, महाकाल मन्दिर प्रवचन हॉल से कोटितीर्थ, भस्म आरती गेट से विश्रामधाम, रूद्र सागर की सड़क, चारधाम मन्दिर एवं हरसिद्धि पाल क्षेत्र तक का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ तहसीलदार रमेश सिसौदिया, संजय वाघमरे रामलाल मुनिया, नायब तहसीलदार सुनीता साहनी, रमेशप्रसाद पाण्डे, पूनमसिंह शेखावत, अनिल शर्मा, मूलचन्द जूनवाल, मनोहर वर्मा, बंशीलाल पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास को नृसिंह मन्दिर आन्तरिक प्रांगण, नागचंद्रेश्वर मन्दिर रैम्प एवं नागचंद्रेश्वर मन्दिर दर्शन क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इनके साथ तहसीलदार श्री राजाराम करजरे व नायब तहसीलदार सुश्री शिवानी श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने सर्किट हाउस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी घट्टिया श्री एसआर सोलंकी, बड़नगर श्री एके शर्मा, तहसीलदार श्री चन्द्रसिंह धार्वे एवं सहायक अधीक्षक भूअभिलेख श्री तेजराम राठौर की ड्यूटी लगाई है।