समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई
उज्जैन मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा
जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आये विभिन्न प्रकरणों का त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर ने
सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस प्रकार कलेक्टर एवं अन्य
अधिकारियों द्वारा अन्य प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।
ग्राम बाड़कुम्मेद निवासी मुमताजबी पति स्व.शौकत ने आवेदन दिया कि वे एक भूमिहीन
मजदूर हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं। अत: उन्हें आवास योजना का लाभ
दिलवाया जाये। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिये।
इंदिरा नगर नानाखेड़ा निवासी मांगीलाल पिता किशनलाल ने आवेदन देकर बताया कि उनका
बीपीएल राशन कार्ड बनवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश
दिये गये।
ग्राम बाड़कुम्मेद निवासी चन्दाबाई पति कालेखां ने बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु हो जाने से
उन्हें परिवार के भरण-पोषण में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, अत: उन्हें आर्थिक
सहायता प्रदान की जाये। इस पर सीईओ जनपद उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा
गया।
मोहन नगर आगर रोड निवासी श्री कृष्णराव चौहान ने शिकायत की कि उनके लोन खाते का
एकमुश्त निराकरण पांच वर्ष पूर्व ही हो चुका है, परन्तु अभी तक सम्बन्धित वित्तीय संस्था द्वारा उन्हें
एनओसी नहीं दी गई है। इस पर एलडीएम को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सेवा निवृत्त कर्मचारी फूलसिंह पिता रामचन्द्र ने आवेदन देकर बताया
कि सेवा निवृत्त होने के पश्चात भी उन्हें शेष हितलाभों का भुगतान नहीं किया गया है। इसके
अतिरिक्त उन्होंने पेंशन के पूरे भुगतान के लिये फिक्सेशन करवाये जाने का भी निवेदन किया। इस
पर ईई पीएचई को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
ग्राम शक्करखेड़ी तहसील महिदपुर निवासी मांगूसिंह पिता करणसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री
आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये मकान में उनके गांव के पड़ोसियों द्वारा गड्ढे खोदकर तोड़-
फोड़ की गई। इस पर तहसीलदार महिदपुर को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा
गया।
ग्राम कुण्डला तहसील नागदा निवासी मोतीलाल पिता रामाजी ने आवेदन देकर बताया कि गांव
के स्थानीय निवासियों द्वारा उनके स्वामित्व की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए मकान बनाने का
प्रयास किया जा रहा है और आवेदक के द्वारा मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई
है। इस पर नायब तहसीलदार उन्हेल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।