1200 कावड़ यात्रियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 1200 से अधिक कावड़ यात्रियों का इलाज किया गया।
क्लब अध्यक्ष ममता दाता व सचिव दीपक राजवानी के नेतृत्व में इंदौर रोड़ स्थित गोपी गार्डन के बाहर सावन मास में दूर-दूर से आने वाले करीब 1200 से अधिक कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दर्द व अन्य तकलीफों की दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया। इसमें विशेष सहयोग डाॅ. एस.के. सिंह व संजय सिध्दा का रहा जिन्होंने कई कावड़ियों के पैरों में आई चोटों को डिटोल से साफ कर उन्हें ड्रेसिंग भी की। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कावड़ यात्रियों को साबुदाने की खिचड़ी का भी वितरण किया गया। दीपक राजवानी के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक के रूप में रश्मि काला व श्वेता कक्कड़ ने भी अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर क्लब के राजेन्द्र पारूल शाह, प्रवीण खंडेलवाल, नीता खंडेलवाल, संगीता विनोद जैन, राजेन्द्र विजय, ब्रजमोहन मंत्री, एस.एन. चैधरी, सरबजीतसिंह, हंसा राजवानी, राजेश घाटिया, मनोहर कोटवाणी, अरूण जैन सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी।