पिंकी शकवार राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित
उज्जैन। स्कुल गेम्स वर्ष 2017-18 के अंतर्गत संभागीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 24 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर खाचरौद में आयोजित की गई।
उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्य्ाक्ष यशवंत अग्निहोत्री के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में उत्कर्ष विद्यालय (एक्सीलेंस स्कुल) उज्जैन की छात्रा पिंकी शकवार ने अंडर 19 के 56 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21-25 अगस्त तक ग्वालियर में होगी। जहाँ से मप्र की टीम का चयन भी होगा। पिंकी शकवार उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित चैलेंजर बॉक्सिंग एकेडमी में एनआईएस कोच राहुल पटेल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।