1008 श्री बालकदास महाराज का 73वां वार्षिक उत्सव 25 से 27 जुलाई तक
उज्जैन। अलखधाम आश्रम संत नगर में श्री महंत स्वामी आत्मदास महाराज के सानिध्य में श्री 1008 श्री बालकदास महाराज का 73वां जन्मोत्सव सिंधी समाज धूमधाम से मनाएगा। जन्मोत्सव के तहत 25 जुलाई मंगलवार को अखंड पाठ प्रारंभ होगा जो तीन दिनों तक चलेगा। जिसकी समाप्ति 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे होगी।
आश्रम के दीपक राजवानी के अनुसार तीनों दिनों तक प्रातः 8 से 12 व शाम 4 से 8 बजे तक देश के कोने-कोने से पधार रहे संत व महापुरूषों के आशीर्वचन भी होंगे व प्रदेश के अन्य शहरों से आ रही भजन मंडलियां अपने भजनों की प्रस्तुति भी देगी। इन कार्यक्रमों में बाबा व महाराज के भक्त देश विदेश से सैकड़ों की तादाद में तीन दिनों तक जन्मोत्सव में भक्तिभाव से जुड़ जाते हैं। जन्मोत्सव में मुंबई, दिल्ली, बेंगलूर, बैरागढ़, लखनउ, कोच्चि, मद्रास, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, अमेरिका, स्पेन आदि से सैकड़ों की तादाद में भक्त शामिल होंगे। श्री अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम शिवाजी पार्क संत नगर में होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में पधारकर धर्मलाभ लेने का व संतों की वाणी ग्रहण करने का अनुरोध महंत आत्मदास महाराज ने सभी भक्तों से किया है।