भाव विभोर जनता ने शिव और ‘शिवराज’ का फूलों से किया स्वागत
सवारी में प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक चले मुख्यमंत्री
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी में प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक साथ चले। उज्जैन की जनता ने भाव विभोर होकर अवन्तिकानाथ भगवान शिव और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का विभिन्न स्थानों पर फूलों से स्वागत किया। भगवान श्री महाकाल की सवारी जब गोपाल मन्दिर पर पहुंचने वाली थी तो कड़ाबीन और माइक द्वारा उनके आगमन की सूचना जनता को दी गई। बीच-बीच में बारिश की फुहार आने के बावजूद न तो जनता का उत्साह कम हुआ और न ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का। मुख्यमंत्री पूरे समय बिना छाता लगाये बारिश में भीगते हुए भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चले। इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री सचिन अतुलकर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे और पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था।
प्रशासन द्वारा पूरे सवारी मार्ग पर सभी चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं की गईं। गोपाल मन्दिर पहुंचने के बाद भगवान महाकालेश्वर की पालकी का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया गया। इसके पूर्व घुड़सवार दल द्वारा गोपाल मन्दिर के समक्ष सलामी दी गई, फिर पुलिस बैण्ड द्वारा “आरती कुंजबिहारी की, गिरधर कृष्ण मुरारी की” और “गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो” भजन बजाये गये। गोपाल मन्दिर पर भगवान की पालकी की आरती पं.अर्पित जोशी और पं.श्रीराम पाठक द्वारा की गई। पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी निर्धारित मार्ग से होती हुई पुन: मन्दिर पहुंची।